-
Sonia Gandhi Congress: सोनिया गांधी पिछले करीब 30 सालों से कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कर रही हैं। वह अपनी सास इंदिरा गांधी के चुनाव क्षेत्र रायबरेली से लोकसभा की सांसद भी हैं। हालांकि आज भारतीय राजनीति में बहुत बड़ा नाम बन चुकीं सोनिया गांधी कभी भी इस लाइन में नहीं आना चाहती थीं। राजनीति में आने को लेकर खुद सोनिया गांधी ने एक इंटरव्यू में कई बातों का खुलासा किया था।
-
सुमन के साथ सोनिया जब राजीव को देखने पहुंची तो तो वहा केवल दो ताबूत रखे हुए उन्हें दिखे। एक में राजीव का शव था दूसरे में उनके सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गुप्ता का शव था। (<a href=" https://www.jansatta.com/photos/lifestyle-gallery/rajiv-gandhi-death-congress-president-sonia-gandhi-screamed-pm-house-and-rahul-gandhi-priyanka-gandhi-was-panic/1745978/ "> सोनिया गांधी की चीख से जब पीएम हाउस गया था हिल, राजीव गांधी की मौत के बाद कुछ ऐसा था परिवार का हाल </a>)
-
सोनिया गांधी ने अपनी सास इंदिरा गांधी का नाम लेते हुए बताया था कि, अगर वो न होतीं, तो शायद मैं कभी राजनीति में न आती। उन्होंने अपने परिवार के किसी भी सदस्य पर कभी भी राजनीति में आने का दबाव नहीं डाला। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonia-gandhi-revealed-to-rajdeep-sardesai-aaj-tak-journalist-about-her-mil-indira-gandhi-relationship-when-rajiv-gandhi-mother-told-congress-mp-rahul-gandhi-mother-that-she-also-felt-in-love/1734895/">जब सोनिया गांधी से सास इंदिरा ने कहा था- घबराओ मत, मैं भी जवान थी और मैंने भी प्यार किया है</a> )
-
बकौल सोनिया गांधी- मैं कभी राजनीति में नहीं आना चाहती थी और राजीव जी भी एक पायलट के तौर पर बहुत खुश थे। लेकिन अपनी सास, अपने पति और अपनी पार्टी के प्रति अपना कर्तव्य निभाने के लिए मैं पॉलिटिक्स में आई।
-
सोनिया गांधी ने कहा था कि इंदिरा जी पर भारत के लोगों की जिम्मेदारी थी। उनके लिए लोग ही सबसे पहले थे। अगर मैं राजनीति में न आती, तो कायर कहलाती। ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/sonia-gandhi-interesting-story-when-rahul-gandhi-mother-and-congress-chief-celebrate-on-the-road-of-delhi/1734436/">जब जश्न मनाने देर रात सड़कों पर निकल पड़ी थीं सोनिया गांधी, कांग्रेस चीफ को झूमता देख दंग रह गए थे लोग</a> )
-
राजनीति में आना कितना मुश्किल था का जवाब देते हुए सोनिया गांधी ने बताया था- उस समय मेरे जेहन में कुछ भी नहीं था, सिवाय इसके कि मुझे अपनी मां (सास), अपने पति और पार्टी के आदर्शों को बनाए रखना है।
-
सोनिया गांधी के मुताबिक, 'सेक्युलरिज्म ही इंदिरा गांधी का आदर्श था। उनके लिए हर भारतीय बराबर था। वो चाहे किसी भी बैकग्राउंड या धर्म। मैंने भी उन आदर्शों का पालन किया।' ( <a href="https://www.jansatta.com/photos/picture-gallery/lalu-prasad-yadav-sonia-gandhi-relationship-rahul-gandhi-mother-is-very-close-to-rabri-devi-daughter-rajlakshmi-yadav-and-her-sisters-misa-bharti-rohini-acharya/1735247/">लालू यादव की बेटियों को भी बहुत मानती हैं सोनिया गांधी, जानिए दोनों परिवारों के बीच कैसे हैं संबंध</a> )
-
All Photos: Indian Express
